Top 10 Home Remedies for Gastric (Gas) Problem in Hindi

Top 10 Home Remedies for Gastric (Gas) Problem in Hindi

गैस से राहत दिलाएँगे ये 10 नुस्खे

ऐसे तो पेट मे गैस बनना पाचन क्रिया (Digestion Process) का सामान्य हिस्सा है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह गंभीर समस्या का रूप भी ले लेता है। उनका सिस्टम कुछ ऐसा बन जाता है कि खान-पान मे थोड़ी सी भी अनदेखी घंटों की दिक्कत कि वजह बन जाती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि गैस्ट्रिक (Gastric) एक ऐसी समस्या है जिसके लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) भी बेहद कारगर साबित होते हैं। हम यहाँ आपको दे रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स (Tips) जिनकी मदद से आप आसानी से गैस की समस्या (Gas Problem) पर काबू पा सकते हैं: आइए जानते है गैस की रामबाण दवा, पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय और गैस्ट्रिक (गैस) समस्या के लिए शीर्ष 10 घरेलू उपचार के बारे में – Top 10 Home Remedies for Gastric (Gas) Problem.

home remedies for gastric, home remedies for gastric pain, home remedies for gas problem, natural remedies for gastritis, indian home remedies for gastritis, home remedies for stomach gas, gastritis natural treatment, natural remedies for gastric, best home remedy for gastric, home remedies for gastric problem, how to cure gastric problem permanently, home remedies for gas in stomach, how to get rid of gas immediately, home remedies for acidity and gas problem, गैस की रामबाण दवा, खाना खाने के बाद पेट में गैस बनना, पेट की गैस का तुरंत इलाज, पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय,
Top 10 Home Remedies for Gastric (Gas) Problem in Hindi

कुछ खास वजहें – Some Special Reasons

पेट (Stomach) मे बहुत ज्यादा गैस (Gas) बनने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि बहुत ज्यादा अल्कोहल का इस्तेमाल, खाना सही ढंग से चबाकर नहीं खाना, मसालेदार और गैस बनाने वाली चीजें खाना, बहुत ज्यादा तनाव, कुछ प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण अथवा पाचन संबंधी समस्याएँ (Digestive Problems)।

गैस के लक्षण – Symptoms of Gas

पेट मे गैस होने के लक्षणों (Symptoms of Gas) मे गैस, सांस मे दुर्गंध, भूख न लगना, जीभ पर एक परत सा जमा महसूस होना, पेट मे सूजन महसूस होना, मरोड़ और दर्द आदि।

ये घरेलू उपाय हो सकते हैं कारगर – These Home Remedies Can be Effective for Gas

1. दालचीनी – Cinnamon

 एक कप हल्के गरम दूध (Hot Milk) मे आधा चम्मच दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder) मिलाएँ। इसे अच्छे से घोलें और पी लें। आप इसमे थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं।

 अगर दूध के साथ नहीं लेना चाहते तो एक कप पानी मे दालचीनी (Cinnamon) का एक स्टिक उबालें। इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर छानकर पी लें।

2. एप्पल साइडर विनेगर – Apple Cider Vinegar

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) यानी सेब से बना सिरका अपच और गैस के इलाज मे इस्तेमाल किया जाता है। इससे तुरंत पेट को आराम मिलता है। अगर आपके पास एप्पल साइडर विनेगर उपलब्ध नहीं है तो आप रेग्युलर विनेगर (Regular Vinegar) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक गिलास हल्के गरम पानी मे दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) मिलाएँ

अब पानी (Water) को रूम टेम्परेचर तक ठंडा होने दें, फिर इसे पी लें

यह भी पढ़ें: Diabetes and Oral Health Care in Hindi By Happy Health India

3. अदरक – Ginger

अदरक (Ginger), सौंफ और इलायची बराबर मात्रा मे लें। इन्हें अच्छी तरह से मिलाएँ। इस मिक्स्चर का एक चम्मच लें और इसमे एक चुटकी हींग मिलाएँ। इसे एक कप पानी मे मिलाएँ और दिन मे दो बार लें।

आप अदरक का जूस (Ginger Juice) एक चुटकी हींग मे मिलाकर भी ले सकते हैं।

गैस बनने से रोकने के लिए हर बार खाना खाने के बाद एक टुकड़ा अदरक (Ginger) चबाएँ। आप अपने खाने मे भी थोड़ा सा अदरक मिला सकते हैं।

अदरक वाली चाय (Ginger Tea) भी आपके पेट मे गैस बनने से रोक सकती है। एक चम्मच कुटी हुई अदरक कुछ मिनटों के लिए पानी मे उबालें। इसे दिन मे 3-4 बार पीएं।

4. बटरमिल्क यानी छाछ – Buttermilk

छाछ (Buttermilk) मे काला नमक और भुना हुआ अजवाइन/जीरा पाउडर (Celery / Cumin Powder) मिलाएँ और हर बार खाना खाने के बाद लें। यह पेट को ठंडक पहुंचाएगा और गैस से आराम दिलाएगा।

यह भी पढ़ें: Best 9 Home Remedies For Sore Throat & Cold Cough by Happy Health India

5. बेकिंग सोडा और नींबू – Baking Soda and Lemon

एक गिलास मे एक ताजे नींबू का रस (Lemon Juice) निचोड़ें और इसमे थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिलाएँ। इसमे झाग बनेगा। इस मिक्स्चर मे एक कप पानी मिलाएँ ताकि बेकिंग सोडा अच्छी तरह से मिक्स हो जाए। इसे धीरे-धीरे पीएं।

पेट मे गैस होने पर तुरंत आराम के लिए आप एक गिलास पानी मे थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिलाकर इसे खाली पेट (Empty Stomach) पी सकते हैं।

6. लहसुन – Garlic

गैस से राहत के लिए आप लहसुन का सूप (Garlic Soup) पी सकते हैं। अगर संभव हो तो ताजा लहसुन का इस्तेमाल करें।

थोड़ा सा लहसुन (Garlic) पानी मे कुछ मिनटों के लिए उबालें, इसमे थोड़ा सा जीरा और काली मिर्च मिलाएँ। इसे छान लें। रूम टेम्परेचर तक ठंडा होने दें और इसे दिन मे 2-3 बार पीएं।

7. हल्दी के पत्ते – Turmeric Leaves

यह गैस से राहत के लिए बेहतरीन नुस्खा है। हल्दी के पत्ते काटें और इसे एक कप दूध मे मिलाएँ और रोज पीएं।

यह भी पढ़ें: Health Benefits of Turmeric

8. अमरूद के पत्ते – Guava Leaves

 अमरूद (Guava) के कुछ पत्ते लें और इसे पानी मे उबाल लें। जब यह उबाल जाए तब इसे छान लें और पानी पी लें।

9. आलू का जूस – Potato Juice

 आलू का जूस (Potato Juice) निकालें और खाना खाने से पहले आधा कप जूस पी लें। अच्छे परिणामों के लिए दिन मे तीन बार इस्तेमाल करें।

10. काला जीरा – Black Cumin

एक कप पानी मे एक चम्मच काला जीरा (Black Cumin) उबालें। थोड़ी देर इसे बर्तन का ढक्कन बंद करके छोड़ दें। अब इसे छान लें और खाने से पहले पीएं। अच्छे रिजल्ट के लिए दिन मे 2-3 बार पीएं। थोड़ा सा भुना काला जीरा (Black Cumin) चबाने से भी फायदा मिलता है।

हमने यहाँ पर पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के सबसे अच्छे उपाय दिए है। गैस्ट्रिक समस्या को स्थायी रूप से कैसे ठीक किया जाए – how to cure gastric problem permanently। 

Leave a Comment