Instant Glowing Skin Tips in Hindi – Get Glowing Skin In Minutes

Instant Glowing Skin Tips in Hindi – मिनटों मे आएगा स्किन पर ग्लो

Get Glowing Skin In Minutes

महंगे कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आपके माथे की झुर्रियां मिटाने के बजाय बढ़ा रहे हैं? तो भूल जाइए इन आर्टिफ़िशियल उपायों को। रुपयों को अपने पर्स मे आराम फर्माने दीजिये और हेल्प लीजिये अपने किचन से। अरे सोच क्या रही हैं! आपका किचन उन चीजों का खजाना है जो पलक झपकते ही आपकी स्किन को जवां और ग्लोइंग बना सकती हैं। जिनका इस्तेमाल सदियों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है। दिल्ली स्किन सेंटर की डॉ. शेफाली शाह करा रही हैं कुछ ऐसी ही चीजों से आपकी मुलाक़ात: आइये जानते हैं कैसे मिनटों में आएगा स्किन पर ग्लो – Instant Glowing Skin Tips in Hindi – Get Glowing Skin In Minutes.

instant glowing skin tips in hindi, instant glowing skin tips, instant face glow tips, glowing skin instantly, instant face pack for glowing skin, instant fairness tips, instant glowing skin at home, remedies for instant glowing skin, home remedy for instant face glow, instant glowing skin home remedies, how to get glowing skin naturally, instant glowing skin in 10 minutes, how to get instant glow on face, tips for glowing skin homemade, face glow tips in hindi for boy, face glow tips in hindi for girl at home, 6 important tips for glowing skin hindi,
Instant Glowing Skin Tips in Hindi – Get Glowing Skin In Minutes

चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या करें?

फेस पर ग्लो कैसे लाए टिप्स इन हिंदी और ग्लोइंग स्किन के उपाय। आइए जानते है मिनटों में ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं। Get Glowing Skin In Minutes.

ड्राई स्किन के लिए – For dry skin

नारियल के तेल (Coconut Oil) मे एंटी-इनफ्लमेट्री (सूजन व जलन कम करने वाले) तत्व होते हैं। वर्जिन नारियल तेल या कोकोनट बटर सबसे बेहतरीन मोइश्चराइजर होता है, क्योंकि यक स्किन पर एक सुरक्षा वाली परत की तरह काम करता है।

• चेहरे पर तुरंत निखार लाना है तो एप्रिकॉट (खुबानी) और आवोकैडो का तेल (Avocado Oil) ग्लिसरीन मे मिलाकर चेहरे पर मालिस करें और फिर गुनगुने पानी से भीगे तौलिये से हल्के हाथ से चेहरे को पोछ लें।

बादाम का तेल (Almond Oil) विटामिन-ई वाले क्रीम मे मिलाकर रात मे सोने से पहले चेहरे और हाथों पर लगाएँ। इससे स्किन मुलायम और रेशमी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Top 10 Home Remedies For Glowing Skin in Hindi

सूखे होठों के लिए – For dry lips

• इसके लिए देसी घी (Desi Ghee) से बेहतर कुछ भी नहीं होता। इसे रात मे सोने से पहले होठों पर लगाएँ।

• अपने लीप बाम (Lip Balm) मे थोड़ा सा शहद मिलाकर होठों पर लगाएँ। 10-15 मिनट बाद इसे गुंगुने पानी से धो दें।

• नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर एक छोटी बोतल मे डालें और फ्रिज मे रख लें। रोज रात मे सोने से पहले इसे होठों और हाथों-पैरों पर लगाएँ। इससे न सिर्फ होंठ मुलायम होंगे बल्कि स्किन का रंग भी निखरेगा।

आँखों के नीचे काले घेरे हटाने के उपाय – Remedy to remove dark circles under eyes

• खीरे (Cucumber) के पतले पतले स्लाइस काटें। इसे आँखों और इसके निचले हिस्से को कवर करते हुए आँखों पर रखें। इससे आँखों और उसके निचले हिस्से की मसल्स को आराम मिलेगा और थकान दूर हो जाएगी।

• आँखों के निचले हिस्से की स्किन की रंगत वापस लाने मे ठंडा टी बैग भी जादुई असर दिखाता है। इसमे पाया जाने वाला टैनिन स्किन मे नमी वापस लाता है।

यह भी पढ़ें: Top Best Tips For Beautiful Skin in Hindi

कुहनी और घुटनों के काले निशान हटाने के उपाय – Remedy to remove black marks on elbows and knees

• शहद (Honey) की कुछ बूंदों के साथ चीनी मिलाकर हफ्ते मे दो बार स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। यह त्वचा पर नेचुरल पॉलिश का काम करता है।

• नींबू को आधा-आधा काटें और इसे घुटने व कुहनी की त्वचा पर हल्के हाथों से घुमाएँ। नींबू के रस को पूरी रात छोड़ दें और फिर देखें काली हो चुकी त्वचा की रंगत मे बदलाव।

• दूध की मलाई, एक चुटकी हल्दी और तुलसी (Basil) के पत्तों का रस मिलाएँ और त्वचा पर लगाकर इसे रात भर छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: Top 9 food for Perfect Skin in Hindi

डल स्किन के लिए घरेलू उपाय – Home remedies for Dull Skin

• मिल्क पाउडर (Milk Powder) मे शहद मिलाएँ। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद इसे धो लें। इसे हफ्ते मे दो बार लगाएँ।

• पपीते का पल्प (Papaya Pulp) अच्छे से मसलकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गार्डन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ऑइली स्किन का इलाज – Treatment of oily skin

• शहद मे नींबू का रस मिलाएँ। इसे चेहरे, गर्दन और पीठ पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें। अब ताजे पानी से नहा लें। यह स्किन पर नेचुरल ब्लीच का काम करेगा और त्वचा मे तेल का प्रॉडक्शन काफी हद तक कम करेगा।

• अपनी स्किन पर ऐलोवेरा भी लगा सकते हैं। इससे ऑयल प्रॉडक्शन कम होगा और त्वचा की रंगत निखरेगी।

• चावल के आटे मे ऐलोवेरा जूस, हल्दी पाउडर और शहद मिलाकर लगाएँ। इससे डेडस्किन निकाल जाएगी और त्वचा रेशमी हो जाएगी।

Leave a Comment