How to Remove Dark Spots Naturally From Face in Hindi
आजकल धूल भरे प्रदूषित वातावरण के कारण या पिंपल्स के कारण या फिर सूरज की किरणों के कारण चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते है, जिसके कारण हर कोई परेशान रहता है। इन अनचाहे दाग धब्बों की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है और साथ ही त्वचा भी बेजान दिखने लगती है। वैसे तो चेहरे के दाग धब्बो को कम करने के लिए बाज़ारो में ढेरो सारी प्रोडक्ट उपलब्ध है, जैसे की Mitchell USA intense dark spot remover जिनके उपयोग से दाग धब्बे दूर किया जा सकता है, लेकिन इसकी साइड इफ़ेक्ट भी होती है। लेकिन अगर आप उन्हें घर पर प्राकृतिक तरीको से चेहरे के दाग धब्बो को कम करना चाहते हैं, तो वे सामग्री आपके किचन में ही मिल सकती हैं।
नारियल का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है और यह फायदेमंद भी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम किए जा सकते हैं।
नारियल के इस्तेमाल से करें दाग धब्बे दूर – Remove Dark Spots Using Coconut
![]() |
How to Remove Dark Spots Naturally From Face in Hindi |
इस पैक को बनाने के लिए समग्री
¼ कप पिस्ता
¼ कप ग्रेट किया हुआ नारियल
यह भी पढ़ें: मिनटों मे आएगा स्किन पर ग्लो
इस पैक को बनाने की विधि
पिस्ता और नारियल दोनों को लेकर मिक्सी में पीस लें, जब तक कि यह पेस्ट जैसा न हो जाए, फिर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मसाज करते समय त्वचा पर किसी तरह की खरोंच या डैमेज न हो। बहुत ही हल्के हाथों से मालिश करें। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या बॉयल्स हो गए हैं तो गलती से भी उस जगह मसाज न करें। बस इस पैक को चेहरे के दाग धब्बो वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पांच से दस मिनट बाद यह पैक सूख जाने के बाद सादे पानी से अपने चेहरे को धो ले। कम से कम इस पेस्ट की मालिश दिन में दो बार करे। इससे चेहरे के दाग धब्बे जल्दी ही दूर हो जाएंगे।
Thanks to visit this article How to Remove Dark Spots Naturally From Face in Hindi your comments are appreciated.