मुंहासों के दाग हटाने के लिए टी ट्री ऑयल का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी साफ और बेदाग त्वचा

Tea Tree Oil For Acne Scars: टी ट्री ऑयल मुंहासों के निशान को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। जानें प्रयोग का तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Aug 01, 2023 13:18 IST
मुंहासों के दाग हटाने के लिए टी ट्री ऑयल का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी साफ और बेदाग त्वचा

Onlymyhealth Tamil

Tea Tree Oil For Acne Scars In Hindi: हर कोई निखरी और बेदाग त्वचा पाना चाहता है। लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब जीवनशैली और त्वचा की सही ढंग से सफाई न करने के कारण चेहरे पर  मुंहासे या एक्ने निकल आते हैं। सिर्फ मुंहासे ही नहीं, बल्कि इनसे होने वाले दाग-धब्बे भी आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकते हैं। मुंहासों के निशान से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग घरेलू नुस्खों को भी आजमाते हैं। लेकिन फिर भी ये जिद्दी निशान हटने का नाम ही नहीं लेते हैं। अगर आप भी चेहरे पर एक्ने के निशान से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी-ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसलिए यह त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करने में प्रभावी साबित हो सकता है। यह त्वचा के रोमछिद्रों में जमा गंदगी को बाहर निकालने और अतिरिक्त तेल को साफ करने में भी मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ मुंहासे दूर होते हैं, बल्कि मुंहासों के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है। अब सवाल यह उठता है कि टी ट्री ऑयल से मुंहासों के निशान कैसे हटाएं? इस लेख में हम आपको टी ट्री ऑयल की मदद से मुंहासों के दाग-धब्बे हटाने के 4 तरीके बता रहे हैं -

टी ट्री ऑयल से पिंपल के निशान कैसे हटाएं? - How To Use Tea Tree Oil For Acne Scars In Hindi

टी ट्री ऑयल और गुलाब जल 

चेहरे से मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप टी ट्री ऑयल को गुलाब जल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप 4-5 चम्मच गुलाब जल में 7-8 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे एक्ने के निशान साफ होंगे और त्वचा नैचुरली ग्लोइंग बनेगी।

टी ट्री ऑयल और नारियल तेल 

मुंहासों के निशान हटाने के लिए टी ट्री ऑयल और नारियल तेल का मिश्रण भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ट्री ट्री ऑयल त्वचा के पोर्स में जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है। वहीं, नारियल तेल त्वचा की सूजन, लालिमा और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इन दोनों को एक साथ लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए आप कटोरी में 2-4 चम्मच नारियल तेल लें। इसमें 8-10 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें। सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Tea-Tree-Oil-For-Acne-Scars

इसे भी पढ़ें: मुंहासों के दाग हटाने के लिए शहद का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

टी ट्री ऑयल और नींबू 

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने और त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है। वहीं, टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो मुंहासों के साथ-साथ मुंहासों के निशान को हटाने में भी प्रभावी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस लें। इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

टी ट्री ऑयल और एलोवेरा जेल 

टी ट्री ऑयल और एलोवेरा, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है। वहीं, टी ट्री ऑयल में मौजूद गुण त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं। इन दोनों को एक साथ मिक्स करके लगाने से मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुंहासों के न‍िशान हटाने के ल‍िए चेहरे पर इस तरह लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी, पाएं बेदाग त्‍वचा

मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप इन 4 तरीकों से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Disclaimer